Vatsalya Ganpati Mahotsav 2024: वात्सल्य गणपति महोत्सव के चौथे दिन वात्सल्य और नंदनवन स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अपने अद्भुत और मनमोहक प्रस्तुतियों से सबका दिल जीत लिया। यह कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां विशेष अतिथि और पालकगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों में – प्रीति शर्मा, राकेश शर्मा, शशांक भार्गव, कैलाश रघुवंशी, राजश्री सिंह, प्रशांत चौबे, राजेश जैन, राकेश कटारे, मनोज कटारे, दीपक कपूर, घनश्याम बंसल, मनमोहन बंसल, मुकेश कुमार राजपूत, विनोद किरार, अमित डंडोतिया एवं नगर के कई वरिष्ठ उद्योगपति और समाजसेवी शामिल रहे। विद्यालय की संचालक देवना अरोरा, नम्रता अरोरा, प्रतीक कोहली, रुचिरा अरोरा और संजय शर्मा ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वात्सल्य और नंदनवन स्कूल के बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को रंगीन बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के जोशभरे जुम्बा डांस से हुई, जिसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुति दर्शकों को मंत्रमुग्ध करती गई। बच्चों ने “छोटा बच्चा”, “मोरया रे”, “रेन-रेन”, “गणपति डांस”, और “देशभक्ति” जैसे गीतों पर अपनी प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।
योग (जूनियर वर्ग), “राम आयेंगे”, और मशहूर मेशअप “चला जाता हूं-जूता है जापानी-जिंदगी एक सफर” जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद, बच्चों ने “कठपुतली डांस” और “जोकर” जैसी हास्य और मनोरंजन से भरी प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों को हंसी और खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।
वात्सल्य ग्रुप की शाखा मानसरोवर के बच्चों ने अपनी गरबा की प्रस्तुति से कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। वहीं, नेशनल इंटीग्रेशन डांस ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, जिसने दर्शकों के मन में देशभक्ति और एकता की भावना को और मजबूत किया।
अतिथियों ने सराहा बच्चों का उत्साह
अतिथिगणों ने बच्चों की प्रस्तुतियों को भरपूर सराहा और कहा कि नन्हें बच्चों द्वारा मंच पर इतनी सुंदर और मनमोहक प्रस्तुतियां देना आसान नहीं है। यह विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम के अंत में, संस्था प्रमुख श्रीमती देवना अरोरा और श्रीमती नम्रता अरोरा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों की सफल प्रस्तुतियों के लिए पूरे शिक्षकगण और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस अवसर ने सभी के दिलों में गणपति महोत्सव की खुशी को दोगुना कर दिया और बच्चों की प्रतिभा का जश्न मनाया गया।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More