विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने कंटेनमेंट जोन का भ्रमण किया

विदिशा। जिला कलेक्टर पंकज जैन तथा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने लाॅकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर जायजा लिया। बता दें कि भ्रमण के दौरान क्षेत्रों में सोशल डिस्टेन्स के संबंध में जायजा लिया गया। जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा बालक दास की तलैया, माधवगंज, बडा बाजार, पुरानी मंडी सहित अन्य क्षेत्र का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए है।

कंटेनमेंट एरिया पर सतत नजर रखने के निर्देश

जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस से प्रभावितों का चिन्हांकन किया गया है उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा घोषित कंटेनमेंट एरिया की सतत मानिटरिंग हेतु अधिकारियों को जबावदेंही सौपी गई है और उन्हें हर रोज सायं छह रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में कंटेनमेंट एरिया बेरीकेटिग एवं अन्य व्यवस्थाएं (पैरीमीटर कंट्रोल) कार्य हेतु जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत के द्वारा सतत निगरानी की जा रही है। समय अंतराल अवधि में जिला खनिज अधिकारी श्री रावत स्वंय भ्रमण कर अपना प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहे है। जिसमें मौके पर जो कमियां परलिक्षित हुई है को स्पष्ट रूप से अंकित किया जा रहा है।

पैरामीटर कंट्रोल के संबंध में सभी अधिकारी श्री रावत द्वारा जमा कराई गई रिपोर्ट तदानुसार उनके द्वारा गुरूवार को उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक प्रबंधो का निरीक्षण किया गया है जिसमें शासन के निर्देशानुसार नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय के घोषित कंटेनमेंट एरिया में बेरीकेटस व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। विदिशा शहर के स्वर्णकार कालोनी, लुंगाहीपुरा, खाई चौपडा, मुगलटोला, सिरोंज में किरी मोहल्ला, को कंटनेमेंट जोन घोषित किया गया है उक्त क्षेत्र का भ्रमण कर निर्धारित मापदण्डों का अनुपालन किया जा रहा है कि नही का जायजा लिया गया।

ग्राहको में सोशल डिस्टेन्स का पूरा ध्यान

लीड बैंक आफीसर दिलीप सीरवानी के द्वारा सभी बैंको के मैनेजरो को दिशा निर्देश जारी किए गए है कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्स का अक्षरश पालन किया जाए।

लीड बैंक आफीसर  सीरवानी ने बताया कि बैंको के ओपन स्पेज परिसर में उपभोक्ताओं को रूकने हेतु निर्धारित अवधि में गोल मार्क बनाए गए है। ग्रीष्मकाल को देखते हुए उपभोक्ताओ को छांव के प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। पंडाल व कुर्सियों की व्यवस्थाएं बैंको के माध्यम से अपने-अपने उपभोक्ताओं को सहूलियते उपलब्ध कराई जा रही है।

लीड बैंक आफीसर ने प्रधानमंत्री जनधन खाता के सभी खाताधारकों से आग्रह किया है कि वे बैंक से लेनदेन की अवधि में किसी भी दिन कभी भी आकर अपने बैंक खाते से राशि आहरण कर सकते है। ततसंबंधी में फैली अफवाहों पर ध्यान नही देने का आग्रह उनके द्वारा किया गया।

Recent Posts

Republic Day 2025: अमरवाड़ा में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

Amarwara Republic Day 2025 Celebration: छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ… Read More

January 26, 2025

आज की टॉप खबरें: 15 साल की बेटी की 45 वर्षीय व्यक्ति से शादी, धीरेंद्र शास्त्री का महाकुंभ पर बयान और…

आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More

January 20, 2025

Top News Today: महाकुंभ की वायरल लड़की की बढ़ी मुश्किलें, अरविंद केजरीवाल पर हमला और…

Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More

January 18, 2025

Top 10 News Today: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को नसीहत; राहुल गांधी ने खोली APP की पोल

Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More

January 14, 2025