Headlines
Vidisha New Krishi Mandi

विदिशा नई कृषि उपज मंडी का हुआ शुभारंभ

विदिशा। नगर की पुरानी कृषि उपज मंडी को अब सागर रोड स्थित नई कृषि उपज मंडी में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं शुभारंभ मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन, विदिशा एसडीएम संजय जैन सहित कृषि उपज मंडी सचिव एवं कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं इस दौरान कोरोना वाॅरियर्स के सम्मान में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ताली बजाकर उत्साहवर्धन तथा सम्मान किया।

विदिशा एसडीएम संजय जैन ने बताया कि पुरानी मंडी क्षेत्र के पास कोरोना के कारण कंटेनमेंट जोन है जहां सुरक्षा के एहतिहात बरतते हुए किसानों की सुरक्षा के मद्देनजर कृषि मंडी को शिफ्ट किया गया है।

बता दें कि पंजीकृत किसानों को उपार्जन केन्द्रों पर चना, मसूर विक्रय हेतु एसएमएस प्रेषित किए जा रहे है जिसके तहत अब 20-20 एसएमएस हर उपार्जन केन्द्र के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को भेजे जा रहे हैं। बता दें कि शासन द्वारा चना फसल के लिए समर्थन मूल्य 4875 रूपए प्रति क्विंटल जबकि 4,800 रूपए प्रति क्विंटल मसूर फसल के लिए घोषित किया गया है।

Back To Top