सागर के बेसरा गांव में दो बाल विवाह रोके

सागर। जिले के मालथोन अंतर्गत ग्राम बेसरा में दो अलग अलग जगहों पर नाबालिग बालिकाओं के बाल विवाह की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल विवाह को रूकवाया। बता दें कि महिला बाल विकास और विशेष किशोर पुलिस इकाई की टीम बेसरा गांव पहुंची जहां मौके पर पहुंचकर देखा गया तो शादी की तैयारियां चल रही, वहीं परिवार वालो से टीम सदस्यों ने पूछताछ की तो एक बच्ची की उम्र 16 वर्ष जबकि दूसरी बच्ची की उम्र 14 वर्ष पाई गई।

वहीं टीम ने दोनों बच्चियों के परिजनों को समझाइश देकर बाल विवाह कराना कानून अपराध होने की जानकारी दी। हालांकि प्रभारी ज्योति तिवारी, सतीश तिवारी, मुकेश यादव, चाइल्ड लाइन टीम से खेमराज पटेल, सुषमा यादव, बेसरा चैकी पुलिस दो बाल विवाह रोकने में सफल हुए।

You May Also Like

More From Author