नागदा लाॅकडाउन, नियम उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त

नागदा। लाॅकड़ोउन का उल्लंघन करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। बता दें कि लाॅकडाउन में आंशिक छूट मिलने के बाद कई लोग नियमों का उल्लंघन करते पए गए जिनके खिलाफ पुलिस द्वारा चालानी कार्रवाई की गई। वहीं दूसरी ओर किसानों द्वारा खेतो बस स्टेंड क्षेत्र में सब्जी विक्रय की सूचना मिलने पर तहसीलदार विनोद शर्मा और थाना मंडी टीआई श्याम सुंदर शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सभी सब्जी विक्रेताओं को समझाइश दी। हालांकि कोरोना की महामारी से बचने के लिए नागदा में पुलिस प्रशासन सख्ती अपना रहे हैं।

नागदा में शराब के ठेके खुलने पर नागदा थाना इंचार्ज बोले – जैसा की पूरे मध्यप्रदेश में शराब के ठेकों को लेकर एक अलग सा माहौल बना हुआ था जिसमे नगरवाशिंयो को ये प्रतीत हो रहा था कि शराब के ठेकों को खुले की अनुमति प्रदान की जा सकती हैं परन्तु पूरा उज्जैन जिला इस समय रेड जोन में है और इसी बात को लेकर प्रशासन भी शख्त है तो इस समय हम किसी भी प्रकार का रिस्क नही लेते हुए अभी कोई भी परमिशन नही है और जैसे ही हमारे पास आदेश आते हैं तो उस पर जरूर अम्ल करेंगे और थाना इंचार्ज ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

You May Also Like

More From Author