रेल पुलिस स्थापना दिवस पर विदिशा में सुरक्षा सप्ताह

मध्यप्रदेश शासकीय रेल पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर विदिशा रेलवे स्टेशन पर 7 दिनों तक सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इसके तहत रेल यात्रियों को रेलवे पुलिस द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से जागरूक कराया जाएगा जिससे कि रेल यात्रियों को जान माल की हानि ना हो सके। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत रेल यात्रियों को किसी प्रकार की घटना घटने पर तत्काल पुलिस से संपर्क करने को लेकर जागरूक किया गया।

इस अभियान में विशेषकर महिलाओं, सीनियर सिटीजन और दिव्यांग यात्रियों की सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है। सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जीआरपी पुलिस और सुरक्षा समिति के सदस्यों ने रेलवे प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों सहित ट्रेन में बैठे यात्रियों से संपर्क किया और उन से चर्चा कर सहित बैनर के माध्यम से रेलवे पुलिस के कार्य से अवगत कराते हुए जागरूक किया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने भी पोस्टर बनाने वाले युवाओं सहित सुरक्षा समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।

Back To Top