Famous Singer Falguni Pathak : फाल्गुनी पाठक, आपने इनके कई गाने सुने होंगे. सिंगर के फैशन को लेकर भी आपके मन में एक बार सवाल तो जरूर उठा होगा, कि आखिर क्यों फाल्गुनी पाठक अपने आपको को एक अलग लुक में रखती हैं ? फाल्गुनी पाठक की पर्सनल लाइफ से बहुत कम लोग ही रूबरू हुए हैं. उन्होने अपना पहला गाना सिर्फ 10 साल की उम्र में अल्का याग्निक के साथ रिकॉर्ड किया था. और शुरूआत ऐसी हुई कि एक बाद एक कई हिट गानों के रिलीज़ होने का सिलसिला शुरू हो गया. दरअसल फाल्गुनी पाठक एक गुजराती फैमली से हैं जिनकी 4 बहने हैं. उनका टॉमबॉय लुक बचपन से ही बना हुआ है. सभी बहनों में से सबसे छोटी फाल्गुनी को उनकी बड़ी बहनें, भाई मानती है और यही कारण है फाल्गुनी पाठक के बॉय लुक का. सिंगर फाल्गुनी पाठक को शुरू से ही गुजराती और चाइनीज़ फूड खाने का शौक है.
बताया जाता है कि बचपन में स्कूल के दिनों में उन्होने सूट या लहंगा पहनने की कोशिश की थी लेकिन उसके बाद से वो कभी भी उस ड्रेस में नजर नहीं आई. बॉय लुक में आने के बाद फालगुनी पाठक ने किसी भी तरह के गर्ल लुक में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्टस का यूज़ नहीं किया. हालांकि उनका लुक तो अलग है ही, इसी तरह उनके गाने आज भी जब कभी गरबा के दौरान बजाए जाते हैं तो लोग झुम उठते हैं.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More