सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : जेल में बंद बिश्नोई गैंग पर पुलिस की कड़ी नजर

Sidhu Moose Wala murder case : सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित जेल में गैंग मेंबर्स पर पुलिस की कड़ी नजर है. अब तक ये माना जा रहा था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपनी गैंग से संपर्क में था. इस बीच सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से जेल में गैंग के हर एक गुर्गे पर कड़ी नजर रखी जा रही है. तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा गैंगस्टर्स की जेल लगातार बदली जा रही है ऐसे में अब तक 20 से ज्यादा गैंगस्टर्स की जेलें बदली जा चुकी हैं और सभी को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है.

मूसेवाला की हत्या पंजाब के मानसा में हुई थी और जांच में खुलासा ये हुआ कि मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने रची थी. खबरों के मुताबिक बिश्नोई लगातार तिहाड़ जेल में फोन का इस्तेमाल करते हुए कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार से कॉन्टेक्ट में था. गौरतलब है कि शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को उनकी कार पर करीब 30 राउंड फायरिंग कर हत्या कर दी गई थी. और तभी से ये पूरा मामला देश सहित दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है और पुलिस जांच में कई नए खुलासे हो रहे है.

You May Also Like

More From Author