Headlines
CAIT BC Bhartia

अब छोटे व्यापारियों आसानी से मिलेगा लोन, कैट की नई पहल

नागपुर। छोटे व्यापारियों को आसानी से लोन मिल सके इसके लिए कैट द्वारा एक नई पहल की गई है। कैट के मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष रवि तलरेजा के माध्यम से कैट राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने छोटे व्यापारियों को सदेश देते हुए लोन लेने संबंधित जानकारी दी है।

कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि पारंपरिक बैंकें छोटे व्यापारियों को आसान लोन देने में असमर्थ है यहां तक की मुद्रा योजना अंतर्गत भी अपेक्षाओं के अनुरूप लोन नहीं मिल रहे हैं।

अध्यक्ष बीसी भरतिया ने बताया कि कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने क्रेडिट एनेवल्र्स नामक संस्था से मिलकर नाॅन बैंकिग फाइनेशियल व अन्य लोगों से छोटे व्यपारियों को लोन दिलाने की राह पर काम किया है जिसके तहत कम से कम कागजों पर देश के छोटे व्यापारियों को लोन मिल सकेगा।

जानकारी दी गई कि कैट के लोकल पदाधिकारी ही छोटे व्यापारियों को लोन दिलाने में मदद करेंगे।

Back To Top