देपालपुर व्यापारी के नाम से निकाला गया 5 लाख 10 हजार का फर्जी लोन

देपालपुर। एक व्यक्ति द्वारा लोन नहीं लेने पर भी 5 लाख 10 हजार रूपए कालोन  होने का मामला सामने आया है। दरअसल इंदौर जिले के देपालपुर नगर केवार्ड  नं 8 में रहने वाले छोटे व्यापारी बशीर नामक व्यक्ति ने जब एक निजी कंपनी से लोन लेने के लिए फॉर्म जमा किया तो पता चला कि बसीर खां पर पहले से ही5 लाख 10 हजार  रुपए का लोन है। जिसके बाद बसीर ने देपालपुर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

जानकारी के मुताबिक 2014 में मेगमा फायनेंस कपंनी से 5 लाख 10 हजार रुपए का लोन लिया गया है। जबकि व्यापारी बशीर ने पुलिस को बताया कि लोन में लिए गए सभी दस्तावेज उनके हैं लेकिन लोन उन्होने नहीं लिया है। बता दें कि फर्जी लोन देने वाली मेगमा फायनेंस कपंनी की एक शाखा इंदौर के मंगल सिटी पर हैं। वहीं व्यापारी ने बताया कि कम्पनी द्वारा लोन लेने वाले की सही जानकारी भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

You May Also Like

More From Author