Headlines
Pune Lockdown ground zero report

पुणे लाॅकडाउन में पुलिस प्रशासन सख्त, देखें ग्राउंड जीरो रिपोर्ट

पुणे। इस समय महाराष्ट्र कोरोना की महामारी से जूझ रहा है जिस दौरान पुणे शहर सहित लोहेगांव, धनोरी, टिंगरे नगर, 509 चैक क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरती गई है। क्षेत्रों के सबसे व्यस्ततम इलाके और मार्गों पर इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग और समाजसेवी जरूरतमंदों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं जीरो ग्राउंड से देखें संवाददाता रमेश कुमार की रिपोर्ट…

पुणे में इस समय टोटल लाॅकडाउन है जिसका पालन भी पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से कराया जा रहा है। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाकों में लाॅकडाउन के दौरान सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि लाॅकडाउन के बीच प्रशासन द्वारा शहर की स्थिति के आधार पर आंशिक छूट भी दी जा रही है, जबकि पुलिस द्वारा इलाकों में निरंतर गस्त करते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है।

लाॅकडाउन के कारण पंचर की दुकान चलाने वाले युवक ने जीविका चलाने के लिए अपना व्यापार बदलते हुए प्याज बेचने का काम शुरू कर दिया है। युवक ने बताया कि लाॅकडाउन के कारण काफी प्रभाव पड़ा है, जिस दौरान अब जीविका चलाने के लिए दिन रात जूझना पड़ रहा है।

Back To Top