Headlines

INS Vikrant : इंडियन नेवी में कमीशन हुआ आईएनएस विक्रांत ! जानें इसकी खासियत

INS Vikrant : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत को इंडियन नेवी को सौंप दिया है. आईएनएस विक्रांत को बनने में 13 साल लगे जो करीब दो फुटबॉल ग्राउंड के बरार है. आईएनएस विक्रांत का वजन 45000 टन है जिसपर एक साथ 30 एयरक्रॉफ्ट तैनात हो सकते हैं जबकि करीब 1,500 जवानों को लेजाने की ताकत इसमें है.

इस एयरक्राफ्ट कैरियर में 76 प्रतिशत स्वदेशी उपकरण लगे हैं जिसके कारण इसे देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर कहा जा रहा है. विक्रांत से हल्के हेलिकॉप्टर, लड़ाकू विमानों से लेकर मल्टी रोल हेलिकाप्टरों समेत 30 विमानों को संचालित किया जा सकेगा. हालांकि आईएनएस विक्रांत को बनाने में करीब 20,000 करोड़ रूपयों की लागत आई है.

Back To Top