बंगाल चुनाव के बाद देश में 3 लोकसभा (Loksabha election) क्षेत्रों और 30 विधानसभा (Vidhansabha election) सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव (byelection) होगा। निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी। पश्चिम बंगाल (Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव की सबसे बड़ी कवायद होगी। इससे पहले 30 सितंबर को कोलकाता की भबानीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है।
यह चुनाव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) के लिए महत्वपूर्ण है। भवानीपुर सीट (bhawanipur) से ममता स्वयं चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार शुभेंद्रु अधिकारी से हार गई थीं। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 6 माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है।
निर्वाचन आयोग (election comission of india) ने जानकारी में बताया है कि केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन व दीव में चुनाव होना है। साथ ही मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की एक एक सीट पर भी चुनाव होना है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयोग कोरोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से इन सीटों पर उपचुनाव को टालता रहा है। हालांकि अब देश में कोरोना के मामले 20 हजार से भी कम रह गए हैं, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 लाख के भी पार कर गए थे।
वहीं पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के मामले में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाला है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, मुख्तार अब्बास नकवी और अनुराग ठाकुर शामिल हैं। हालांकि बीजेपी का दल आयोग के समक्ष अपनी क्या शिकायत या मांग रखने वाला है, यह अभी साफ नहीं है। भवानीपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी दिलीप घोष के साथ धक्कामुक्की हुई थी। इस सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है।
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More