3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को चुनाव | Election 2021

बंगाल चुनाव के बाद देश में 3 लोकसभा (Loksabha election) क्षेत्रों और 30 विधानसभा (Vidhansabha election) सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव  (byelection) होगा। निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक इन निर्वाचन क्षेत्रों में  मतगणना 2 नवंबर को कराई जाएगी। पश्चिम बंगाल  (Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद यह चुनाव की सबसे बड़ी कवायद होगी। इससे पहले 30 सितंबर को कोलकाता की भबानीपुर सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहा है।

यह चुनाव बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (mamta banerjee) के लिए महत्वपूर्ण है। भवानीपुर सीट (bhawanipur) से ममता स्वयं चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन वो बीजेपी उम्मीदवार शुभेंद्रु अधिकारी से हार गई थीं।  मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें 6 माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना आवश्यक है।

3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को चुनाव | Election 2021

निर्वाचन आयोग (election comission of india) ने जानकारी में बताया है कि केंद्रशासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमन व दीव में चुनाव होना है। साथ ही मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की एक एक सीट पर भी चुनाव होना है। इसके साथ ही विभिन्न राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाएंगे। चुनाव आयोग कोरोना के मामलों को देखते हुए लंबे समय से इन सीटों पर उपचुनाव को टालता रहा है। हालांकि अब देश में कोरोना के मामले 20 हजार से भी कम रह गए हैं, जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 4 लाख के भी पार कर गए थे।

election commission

वहीं पश्चिम बंगाल में भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के मामले में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग से मुलाकात करने वाला है। इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव, मुख्तार अब्बास नकवी और अनुराग ठाकुर शामिल हैं। हालांकि बीजेपी का दल आयोग के समक्ष अपनी क्या शिकायत या मांग रखने वाला है, यह अभी साफ नहीं है।  भवानीपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी  दिलीप घोष के साथ धक्कामुक्की हुई थी। इस सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होना है।

You May Also Like

More From Author