राजनाथ बोले, उन्होने सोचा “हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे” – राफेल डील

New Delhi – सुप्रीम कोर्ट ने राफेल सौदे की CBI जांच की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दी है। सुप्रीम कोट ने कहा है कि फेल सौदे की कीमत पर जाने की जरूरत नहीं है।

वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी याचिका पेश करने वालों पर चुटकी लेते हुए कहा कि –

कांग्रेस की सरकारों पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप रहे हैं। इसलिए इन्होंने सोचा कि हम तो डूबे हैं सनम, तुमको भी ले डूबेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने सारी PIL ख़ारिज करते हुए कहा है कि डील में सन्देह की कोई गुंजाईश नहीं है। सियासी लाभ के लिए, राफ़ेल डील के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी ने देश को गुमराह करने की कोशिश की। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि भी ख़राब करने की कोशिश की। यह एक अपराध है। संसद में आकर कांग्रेस अध्यक्ष देश से क्षमा माँगे।

वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष ने भी इस मामले में भाजपा मुख्यलाय पर एक पत्रकार वार्ता की

आज सत्य की जीत हुई है, जनता को गुमराह करने का इतना बड़ा प्रयास पहले कभी नहीं हुआ, सुप्रीम कोर्ट ने सिद्ध कर दिया है कि झूठ के पैर नही होते: बीजेपी अध्यक्ष

राहुल गांधी को देश की सेना से मांफी मांगनी चाहिए, राफेल सौदे में किसी को आर्थिक रूप से फायदा नहीं पहुंचाया गया : बीजेपी अध्यक्ष

You May Also Like

More From Author