Headlines

दिल्ली की वो डरावनी जगह जहां शाम 6 बजे के बाद अंदर जाना है सख्त मना

Haunted Place of Delhi : दुनिया की सबसे डरावनी जगहों के बारे में शायद आप जानते हों, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में भी कुछ इलाकों को डरावना माना जाता है, जहां शाम 6 बजे के बाद लोगों को अंदर जाने की परमिशन नहीं है.

दिल्ली की सबसे ज्यादा डरावनी जगह मानी जाती है दिल्ली कंटोनमेंट. लोगों का मानना है कि यहां पर उन्होंने सफेद साड़ी में एक महिला को देखा है जो लोगों से अक्सर लिफ्ट मांगती है और अगर लिफ्ट न दी जाए तो वह गाड़ी का पीछा भी करती है.

दिल्ली की दूसरी डरावनी जगह है लोथियन सेमेट्री. इस जगह पर राहगीरों को अक्सर भूतिया हंसी और रोने की आवाजें सुनाई देती है. इस जगह में एक कब्रिस्तान होने के कारण ये माना जाता है कि यहां के डरावने किस्से महज एक अफवाह हैं.

दिल्ली का संजय वन भी अपने डरावने किस्सों के लिए चर्चा में रहता है. ये पूरी जगह पेड़ पौधों से भरी हुई है. लोगों का मानना है कि यहां पर सफेद कपड़े में एक बूढ़ी महिला अक्सर दिखाई देती है. गर्मी की रातों में भी यहां कोहरे देखा जाता है.

दिल्ली का खूनी दरवाजा अपने नाम से ही डरावना लगाता है. यहां की कहानी कहती है कि कई लोगों ने चीखें और रोने की आवाज सुनी है. इस जगह का नाम डरावनी लिस्ट में होने के कई कारण हैंए कहानियों में बताया गया है कि यहां तीन राजकुमारों की निर्मम हत्या और अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों को फांसी दी गई थी, जो इस जगह के एक कारण माना जाता है.

भूली भटियारी भी दिल्ली की वो डरावनी जगह है जिसकी कहानियों में भूतिया शोर के लिए फेमस है. लोगों को सूरज डूबने के बाद यहां पर घूमने के लिए सख्त मना किया गया है.

Back To Top