Headlines
pranab Mukherjee corona positive

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) कोरोना पाॅजिटिव (Corona Positive) पाए गए है। बता दें कि प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच के लिए अपील की है। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है।

अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने लिखा कि –

किसी अन्य प्रक्रिया के लिए अस्पताल जाने पर मुझे कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है, पिछले सप्ताह मेरे साथ संपर्क में लोगों को मैं आईसोलेट होने सहित कोरोना जांच कराने का अनुरोध करता हूं।

बात करें भारत में आकड़ों की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62,064 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 1,007 मरीजों की कोविड-19 से मौत हुई है। वहीं, देश में कोरोना से 15 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी रेट बढ़कर 70 फीसदी पर पहुंच गया है।

देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,15,075 पहुंच गई है। इसमें से 15,35,744 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 6,34,945 है। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक भारत में 44,386 लोगों की मौत हुई है।

Back To Top