Headlines
India lockdown

आज रात 12 बजे से देश संपूर्ण लाॅकडाउन

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकबार फिर देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का जो संकल्प हमने लिया था, एक राष्ट्र के नाते उसकी सिद्धि के लिए हर भारतवासी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ, पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना योगदान दिया।

मोदी बोले कि एक दिन के जनता कर्फ्यू से भारत ने दिखा दिया कि जब देश पर संकट आता है, जब मानवता पर संकट आता है तो किस प्रकार से हम सभी भारतीय मिलकर, एकजुट होकर उसका मुकाबला करते हैं। आप कोरोना वैश्विक महामारी पर पूरी दुनिया की स्थिति को समाचारों के माध्यम से सुन रहे हैं और देख भी रहे हैं। दुनिया के समर्थ से समर्थ देशों को भी कैसे इस महामारी ने बिल्कुल बेबस कर दिया है।

21 दिनों तक पूरा देश रहेगा लॉक डाउन – प्रधानमंत्री ने बताया कि 24 मार्च की रात 12 बजे से पूरे देश में, संपूर्ण लाॅकडाउन होने जा रहा है। बता दें कि पिछले 2 दिनों से देश के अनेक भागों में लॉकडाउन कर दिया गया है।

21 दिन का लॉकडाउन लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है।

बताया जा रहा है कि आने वाले 21 दिन देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो, कोरोना वायरस की संक्रमण की सायकिल तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिन का समय बहुत अहम है। हालांकि लोगों से अपील की गई कि वह घर में रहें और एक ही काम करें कि अपने घर में रहें। लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना बीमारी के लक्षणों के दौरान, बिना डॉक्टरों की सलाह के कोई भी दवा न लें।

Back To Top