Powerful Indian Radar : इंडियन आर्मी जल्द ही चीन की सीमा पर एक ऐसा रडार सिस्टम लगाने वाली है जिससे छिपे हुए हथियारों की लोकेशन आसानी से डिटेक्ट की जा सकती है. खास बात ये है कि ये रडार हर सिचुएशन में काम कर सकता है, चाहे वो बर्फीले पहाड़ हों या फिर घने जंगल. दरअसल इस रडार सिस्टम का नाम है Swathi Weapon Locating Radar. Swathhi WLR बनाने का सबसे बड़ा कारण है दुश्मन देशों की ओर से आने वाली आर्टिलरी, रॉकेट या मोर्टार्स. ये रडार उनको ट्रैक करने में हमारी सेना को मदद करेगी. Swati MK-2 से पहले भी Swati MK-1 रडार सिस्टम को 2017 में देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जा चुका है.
स्वाती एमके-2 वेपन लोकेटिंग रडार, 30 किलोमीटर अंदर का आर्टिलरी, 80 किलोमीटर दूर से आ रहे रॉकेट या छोटी मिसाइल जबकि 20 किलोमीटर दूर से आ रहे मोर्टार के गोले को भी लोकेट कर सकता है. ये एक ऐसा मल्टीटास्किंग रड़ार है जो एक साथ हर दिशा से आने वाले कुल 7 हथियारों को लोकेट कर लेता है. खास बात ये भी है कि इसकी रेंज 50 किलोमीटर तक की है. हालांकि भारत ने इस रडार को आर्मेनिया की सरकार को भी बेचा है और वहां की सेना भी इसका उपयोग कर रही है.
भोपाल में दो दिवसीय MP Global Investors Summit 2025 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने… Read More
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More