Indian Lady Gangsters : दबंगई की दुनिया में इन महिलाओं का रहा है बोलबाला !

Indian Lady Gangsters : अभीतक तो आपने फिल्मों में पुरूषों को ही डॉन या गैंगस्टरके रूप में देखा होगा. लेकिन दबंगई, बदमाशी में सिर्फ पुरूष ही आगे नहीं होते, बल्कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं है. भारत के इतिहास में ऐसी कई महिलाओं के नाम दर्ज हैं जिनके नाम से आम जनता तो ठीक, पुलिस भी थरथर कांपती थी.

गैंगस्टर छोटा शकील की गर्लफ़्रेंड रुबीना सिराज सय्यैद को लोग हीरोइन के नाम से जानते थे. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का सबसे गैंगस्टर छोटा शकील का हाथ मुंबई समेत देश के अलग-अलग शहरों में आतंकवादी गति​विधयां कराने में रहा है. छोटा शकील के ग्रुप में शामिल होने के बाद रुबीना, हथियारों की तस्करी और की आपूर्ति को देखतीं थीं.

Rubina Siraj Sayyed

मुंबई की रहने वाली शशिकला रमेश पाटणकर मुंबई की सबसे बड़ी ड्रग पेडलर थी. दूध बेचने के व्यापार से हुई शुरूआत के बाद ये महिला ड्रग्स के धंधे में उतर गई. रिपोट्स की माने तो शशिकला ने इस धंधे से करीब 100 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली थी जिसे 2015 में गिरफ़्तार कर लिया गया.

Shashikala Ramesh Patankar

गुजरात के काठियावाड़ की माफ़िया क्वीन के नाम से मशहूर संतोबेन सरमनभाई जडेजा गुजरात की सबसे बड़ी लेडी डॉन मानी जाती है. संतोबेन की गैंग के सदस्यों के खिलाफ 500 से ज्यादा हत्याओं के मामले दर्ज है. बताया जाता है कि पति की हत्या के बाद से ही संतोबेन ने अपराध की दुनिया में कदम रखा था. खास बात ये भी है कि 1990 से 1995 तक संतोबेन सरमनभाई जडेजा, विधायक भी रहीं हैं.

Santoben Sarmanbhai Jadeja

मुंबई की रहने वाली जेनाबाई दारूवाली ने राशन की कालाबाज़ारी के बाद शराब के कारोबार में अपना कदम रखा. मुंबई के नागपाड़ा में जेनाबाई के घर पर बड़े बड़े लोगों का आना जाना लगा रहता था. जेनाबाई का कोई गैंग तो नहीं था लेकिन उसके संबंध इतने मजबूत थे कि बड़े-बड़े गैंगस्टर्स भी उनकी कही बात को टालते नहीं थी.

Jenabai Daruwali

समीरा जुमानी गैंगस्टर अबु सलेम की पत्नी है. वहीं अबु सलेम जिसका 1993 के मुंबई बम धमाकों में हाथ था और फिल्हाल वो मुंबई की आर्थर रोड जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। अबु सलेम की पत्नी समीरा जुमानी का भी कई बम बलास्ट, फ़्रॉड, वसूली जैसे संगीन अपराधों में नाम शामिल रहा है. फिलहाल समीरा, भारत से फ़रार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

Sameera Jumani

नीता नायक, गैंगस्टर अश्विन नायक की पत्नी है. अश्विन नायक देश भर में रंगदारी, नशीली चीजें बेचने और हत्याओं से संबंधित एक दर्जन से ज्यादा मामलों में जेल काट चुका है. मुंबई के बदमाश अरूण गबली के हमले में घायल होने के बाद अश्विन की पत्नी नीता ने उसका धंधा संभाला लिया. हालांकि पति-पत्नी में लड़ाई होने के चलते सन 2000 में अश्विन ने अपने गुर्गे से ही नीता की हत्या करवा दी.

neeta nayak

You May Also Like

More From Author