Headlines
Will 2000 rupee notes be banned

Indian Currency : क्या बंद हो जाएंगे 2000 रूपए के नोट ?

Indian Currency : अगर आपके पास भी 2000 रूपए का गुलाबी नोट रखा हुआ है तो इस वीडियो को पूरा देखिएगा. 2000 रुपए के नोट का इस्तेमाल अब मार्केट में ना के बराबर हो गया है. यहां तक की एटीएम से भी अब नोट नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में आखिर इसकी क्या वजह है आइए जानते हैं. मार्च 2023 में लोकसभा सांसद संतोष कुमार ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इससे जुड़ा सवाल पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी है?

इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा था कि RBI की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 के बाद से 2000 रुपये के नोटों की छपाई नहीं हुई है. जबकि बैंक के ATM में 2000 रुपये के नोट भरने या न भरने के लिए कोई निर्देश नहीं दिया गया है. बता दें कि देश में 2000 के नोट का सबसे ज्यादा चलन साल 2017-18 के दौरान रहा, लेकिन उसके बाद इसमें कमी आती गई. हालांकि RBI, सरकार से बातचीत करने के बाद ही नोटों की छपाई को लेकर निर्णय करती है.

कहां छपते हैं भारतीय नोट ? भारत में नोटों की छपाई चार जगहों पर होती है. महाराष्ट्र के नासिक, मध्यप्रदेश के देवास, पश्चिम बंगाल के सालबोनी और कर्नाटक के मैसूरु में ये सभी प्रेस मौजूद हैं. SPMCIL ही इन नोटों की छपाई के लिए जिम्मेदार होता है. वहीं यदि सिक्कों की बात करें तो ये मुंबई, नोएडा, कोलकाता और हैदराबाद में बनते हैं.

जब 2000 रुपए का नोट शुरू हुआ ? ₹500 और ₹1000 के नोटों को बंद किए जाने के बाद 8 नवंबर 2016 को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपये का भारतीय नोट जारी किया गया था. इसके बाद 2000 रुपये का ये नोट 10 नवंबर 2016 से बाजार में चलन में है. 2000 रुपये के नोट की शुरुआत से पहले सबसे ज्यादा 1000 रूपए का नोट चलन में था. हालांकि भारत में इस समय 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2,000 रुपए का नोट चलन में है.

Back To Top