will UPI transaction will be expensive from 1 April

UPI PPI Charge : एक अप्रैल से UPI Transaction करना होगा महंगा ? देखें NCPI का सर्कुलर

UPI PPI Charge : क्या वाकई एक अप्रैल से यूपीआई ट्रांजेक्शन करना महंगा हो जाएगा. बीते दिन एक खबर वायरल हुई जिसमें आने वाली 1 अप्रैल से यूपीआई ट्रांजेक्शन पर चार्ज लगने का दावा किया जा रहा था. इसमें NPCI सर्कुलर का हवाला देते हुए बताया गया था कि UPI के जरिए 2,000 रुपये से ज्यादा के ट्रांजेक्शन पर 1.1 % PPI (Prepaid Payment Instruments) लगाने की सिफारिश की गई है. लेकन अब वायरल हो रही इस खबर पर NPCI ने अपना रूख साफ कर दिया है. बता दें कि PPI, मर्चेंट ट्रांजैक्शंस यानी व्यापारियों को पेमेंट करने पर लगता है. हालांकि NPCI ने इस खबर को गलत बताते हुए UPI को एकदम फ्री, फास्ट, सुरक्षित बताया है.

Back To Top