rahul gandhi and nitish kumar joined Opposition Meeting in Patna

Opposition Meeting in Patna: पटना में जुटे 15 राजनीतिक दल, अब 2024 के चुनाव में क्या होगा?

Opposition Meeting in Patna: पटना में 15 विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर दिखाए दिए. इसे महाजुटान का नाम दिया गया है और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इस बैठक का फोकस बताया जा रहा है. बता दें कि इस बैठक के जरिए विपक्षी दल की एकजुटता दिखाने का प्रयास किया गया है. पटना में आयोजित हुए इस महाजुटान में बिहार के सीएम नितीश कुमार सहित प्रमुख सहयोगी दल कांग्रेस का लिटमस टेस्ट होगा. बता दें कि विपक्ष का एक कोई साझा उम्मीदावार हो इस बात पर महाजुटान में तय किया जाता है. और कुछ इसी को लिटमस टेस्ट का नाम दिया गया है. सबसे बड़ी चुनौती इस महाजुटान में कई ऐसे नेता है जो अपनी दावेदारी ठोक सकते हैं लेकिन कोई ऐसा एक चेहरा सभी दलों के बीच आखिर साझा कैसे हो पायेगा ये एक बड़ी चुनौती है. जहां एक ओर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बैठक में पहुंचे तो वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने इस बैठक से अलग रखा. अब ऐसे में या तो एक चेहरा तय होगा या फिर सभी 15 दल मिलकर कांग्रेस की ओर रूख कर सकते हैं.

बैठक से पहले संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बोले कि कर्नाटक में देखा गया कि आखिर क्या हुआ, कांग्रेस जीती. राहुल ने आने वाले चुनावों में भी बीजेपी की हार के साथ कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया. राहुल गांधी बोले कि बीजेपी का मतलब सिर्फ दो तीन लोगों को फायदा पहुंचाना है लेकिन कांग्रेस का मतलब गरीबों के साथ मिलना, गले लगना और मोहब्बत फैलाना है.

Back To Top