Titain Submarine Lost: टाईटन सबमरीन के साथ दुनिया के कुछ अमीर लोग हुए लापता

टाइटेनिक शिप (Titanic Ship) के मलबे को देखने, टाईटन सबमरीन (Titain submarine) में बैठकर गए लोग सबमरीन के साथ गायब हो चुके हैं. आखिर ये सबमरीन कितनी खास थी, और इसका मिशन क्या था, आइए जानते हैं. ये सबमरीन एक रिसर्च और सर्वे पनडुब्बी है जिसे पहली बार साल 2021 में टाइटैनिक का मलबा दिखाने के लिए पानी में उतारा गया था. लेकिन पहली बार असफल होने के बाद साल 2022 में ये सबमरीन आखिरकर टाइटेनिक शिप के मलबे को दिखाने में सफल हुई. खासियत की बात करें तो इस पनडुब्बी (Submarine) में 5 लोगों के बैठने की जगह होती है, ये 22 फीट लंबी और इसका वजन करीब 10 हजार किलोग्राम होता है. टाइटन समुद्र में करीब 13 हजार फीट की गहराई तक जा सकती है. और पानी के अंदर ये साढ़े पांच किलोमीटर per hour की स्पीड से दौड़ सकती है. इसे वीडियो गेम कंट्रोलर (Video Game controller) से ऑपरेट किया जाता है.

You May Also Like

More From Author