Headlines

अंडर ब्रिज के पास पोल में फसी श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस

PALI | पाली : जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे का बाई पास जो इस समय हादसों की शरण स्थली बन चुका है। बीते महीने में यह लगभग आधा दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। 11 सितम्बर की दोहपर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

आपको बता दें कि यह बस रामदेवरा से नाडोल जा रही थी। इस बस में लगभग 55 यात्री सवार थे जो रामदेवरा दर्शन कर घर लौट रहे थे। फाटकों के जाम की वजह से ड्राइवर ने बाई पास होकर बस निकालने का प्रयास किया तो इसी समय बस पोल से टकराकर फस गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला जिसके बाद क्रेन की मदद् से बस को बाहर निकाला गया। बताया गया कि अंडर ब्रिज को छोटा बनाया गया है जो कि बारिश के समय भी पानी से लबालब हो जाता है जिसके कारण भी आवागमन प्रभावित होता है।

Back To Top