Headlines
Waist Hump Disease

कुबड़ापन का शिकार बना पाली जिले का ग्राम ढाणी चौधरी

  • पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक, कबूड़ेपन की बीमारी का मुख्य कारण

पाली। राजस्थान पाली जिले का ग्राम ढाणी चौधरी कुबड़ापन का शिकार बना चुका है जहां हर घर में एक सदस्य इस बीमारी से ग्रसित है। बता दें कि क्षेत्र के पानी में फ्लोराइड की मात्रा काफी अधिक है जिसको कबूड़ेपन की बीमारी का मुख्य कारण बताया जा रहा है। बता दें कि कुबड़ापन एक बीमारी है जिसके कारण व्यक्ति का शरीर आगे की ओर झुक जाते हैं और फिर चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। VIDEO

गाव में लगे नलकुपो में लगभग 86 प्रतिशत फ्लोराइड है और गांव में बना जलदाय टाँके में 4 वर्षों से पेयजलापूर्ति नही हुई जानकारी मिली है कि ग्रामीणों ने मीठा पेयजल उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से कई बार की लेकिन उन्हे पानी उपलब्ध नहीं हो सका और आज आलम यह है कि कई ग्रामीण कुबड़ेपन का शिकार हो चुके हैं।

Back To Top