Headlines
Arushi Bansal 10th Topper

10वी टाॅपर बोलीं, सुबह उठकर पढ़ना सबसे सही

स्वरूपगंज। सिरोही जिले के सरुपगंज निवासी छात्रा आरुषि ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है।

  • 10वी बोर्ड रिजल्टः स्वरुपगंज की बेटी ने मारी बाजी
  • आरूषि बंसल ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल
  • बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल

बता दें कि स्वरुपगंज की छात्रा आरुषि बंसल ने हर दिन 6 घंटे पढ़ाई करते हुए सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफलता हासिल की है जिस उपलब्धी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है, तो वहीं आरूषि ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और टीचर्स को दिया।

आरुषि बंसल ने बताया कि ज्यादातर बच्चों की मानसिकता रहती है कि देर रात तक पढ़कर सुबह आराम करें, लेकिन इसके विपरित आरूषि ने रात में समय से सोने के बाद सुबह जल्द उठकर पढ़ाई करने बेहतर समझा। आरूषि ने बताया कि सुबह सुबह उठकर पढ़ने से मन रिफ्रेश होता है और जो पढ़ते हैं वह लम्बे समय तक याद रहता है।

Back To Top