सरूपगंज पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत विद्यार्थियों को किया जागरूक

सरुपगंज – सिरोही जिले के सरुपगंज में सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा अभियान का आयोजन 4 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है जिसके तहत राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी सरुपगंज पुलिस द्वारा दी गई। सरूपगंज पुलिस थाना अधिकारी ललित किशोर ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के नियमों के बारे में विद्यार्थियों तथा टीचर्स को जानारी दी गई तथा यातायात नियमों का पालन करने की भी अपील की गई। VIDEO

सरुपगंज पुलिस विभाग की ओर से वाहन चलाते समय चालक सिर पर हेलमेट लगाए दो पहिए वाहन पर तीन सवारी ना बैठे सुरक्षित विधिवत सलाह देते हुए कहा कि दाहिने दिशा से ही ओवरटेक करें समेत यातायात की सड़क सुरक्षा अभियान स्कूलों में बालक बालिकाओं को जानकारी दी। इस मौके पर राजकीय आदर्श माध्यमिक उच्च बालिका विद्यालय संस्था प्रधान भरत आढ, हेड कॉस्टेबल राम सिंह, कॉन्स्टेबल बजरंग समेत विद्यालय स्कूल के अध्यापक-अध्यापिका बालक-बालकाएं सड़क सुरक्षा अभियान के कार्यक्रम में मौजूद थे।

You May Also Like

More From Author