Headlines
swaroopganj lockdown

सिरोही के स्वरूपगंज में सुबह 7 से 11 बजे तक खुलेंगी दुकानें

स्वरूपगंज। सिरोही जिले के स्वरुपगंज में व्यापार मंडल द्वारा सुबह 7 से 11 बजे तक कस्बे की दुकानें खुलने का समय निर्धारित किया गया है। बता दें कि इस समय देश में 17 मई तक लाॅकडाउन है जिसके बाद अपने क्षेत्र को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए सभी कदम से कदम मिलाकर काम कर रहे हैं। सिरोही जिले के स्वरुपगंज में व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल सहित पदाधकारियों की समहमती पर सुबह 7 से 11 बजे तक नियमों का पालन करते हुए दुकान खुलने का समय निर्धारित किया गया है।

स्वरुपगंज कस्बें व्यापार की दृष्टि के देखते हुए अध्यक्ष रमेशचन्द्र अग्रवाल ने जानकारी दी कि कस्बे में किराणा व्यापार, मोबाईल एसोसिएशन, कपड़ा एसोसिएशन, सराफा एसोसिएशन समेत सभी मंडलो ने सुबह 11 बजे तक बाजार में दुकान खोलने का निर्णय लिया है।

इसी के तहत कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहर से प्रवासी आने वालों को देखते ही व्यापार मंडल ने यह निर्णय लिया है। कस्बे में व्यापार को मध्य नजर रखते हुए समय सीमा को ध्यान में रखा गया है। समय पर बाजार की दुकान खोली जाएगी तथा समय पर दुकान को बंद किया जाएगा।

Back To Top