मोबाइल बिक्री के मामले में शहर से अव्वल स्वरूपगंज

सिरोही। टेक्नोलॉजी की दुनिया में राजस्थान का एक छोटा सा गांव स्वरुपगंज भी निरंतर बढ़ रहा है। बता दें कि सिरोही जिले का स्वरूपगंज वर्तमान समय पर मोबाइलों का हब बन चुका है जहां मोबाइल व्यापार के लिए बड़ी बड़ी दुकानें संचालित की जा रही है। 21वीं सदी में स्वरुपगंज कस्बा संचार क्रांति में अपना गढ़ जमाये हुए नजर आ रहा है। सरुपगंज कस्बे में मोबाइल के क्षेत्र में दर्जनों दुकान है।

व्यापारी ने बताया कि मोबाइल बिक्री और सर्विस के मामले में सिरोही कस्बा शहर के मुकाबले अव्वल है। खास बात यह भी है कि सिरोही जिले का सेंटर भी स्वरूपगंज है। बता दें कि सैकड़ों ग्राम कस्बे से जुड़े हुए है जिसके कारण मोबाइलों की बिक्री अधिक होती है।

You May Also Like

More From Author