Headlines
Nautapa sun

25 मई से नौतपा शुरू, 15 दिन बाद मिलेगी राहत

25 मई से नौतपा (Nautapa) शुरू हो चुके है जिसके बाद अब कुल 15 दिनों तक इसका प्रभाव रहेगा। विदिशा के धर्माधिकारी पं. गिरधर गोविंद प्रसाद शास्त्री ने बताया कि सूर्य भगवान जब वृषभ राशि और रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है, तभी नौतपा की शुरूआत होती है जिसका प्रभाव 9 दिन तक अधिक और कुल 15 दिनों तक रहता है।

बताया गया कि वर्ष 2020 में 25 मई से नौ तपा लगे है जिसका अधिक प्रभाव 2 जून तक जबकि इसके बाद अगली 8 जून तक गर्मी का अहसास रहेगा।

बताया गया कि भगवान सूर्य संसार की ऊर्जा के केंद्र हैं और वर्षा काल में जीवाणु उत्पन्न होते हैं लेकिन इस गर्मी के कारण सभी नष्ट हो जाते हैं।

भीषण गर्मी के दौरान सुरक्षा के एहतिहात बरतने की सलाह दी गई है। बताया गया कि भीषण गर्मी के कारण आगजनी का खतरा बना रहता है जिसके कारण सभी उद्योगों सहित व्यापारियों को अग्निशमन रखना जरूरी है।

इस समय अंतराल में शीतल पेय का प्रयोग सबसे अधिक करने सहित भगवान सूर्य की आराधना तथा व्रत करने से भी लाभ मिलने की बात कही। हालांकि अच्छी वर्षा तथा अच्छे अन्न के उत्पादन होने का दावा किया गया।

Back To Top