खजुराहो लाॅकडाउन, विदेशी पर्यटक कर रहे समय का सदुपयोग

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में दद्दाजी कल्चरल सेंटर में विदेशी पर्यटक पेंटिंग कर समय का सदुपयेाग कर रहे हैं। दरअसल कोरोना से बचाव के लिए देश में लाॅकडाउन है जिससे पहले खुजराहो पहुंचे पर्यटक अब फस चुके हैं जिनमें से एक फ्रांस की डॉक्टर एलीना द्वारा दद्दाजी कल्चरल सेंटर में शिवपावर्ती जी की पेंटिंग बनाती देखी गईं।

डॉ एलीना पेटिंग ने बताया कि शिवशक्ति का एक चित्र देखने के बाद दीवार पर स्केच बनाया और फिर उसे पेंटिंग के जरिए उभारा गया जिसमें कुछ बच्चों ने भी उनकी मदद की। वहीं दद्दाजी कल्चरल सेंटर के सुधीर शर्मा ने बताया कि पेटिंग के साथ साथ धार्मिक आयोजन भी कराए जा रहे हैं।

You May Also Like

More From Author