मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरैश रैना को मुंबई पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस ने एयरपोर्ट के पास स्थित एक क्लब में रात 3 बजे छापा मारा, जहां मौके से सुरेश रैना, गुरु रंधावा समेत 34 लोगों को हिरासत में लिया गया। हालांकि सभी को ने जमानत देकर छोड़ दिया है।
मौके से पकड़े गए सभी लोगों पर COVID-19 नियम उल्लंघन और कर्फ्यू के बावजूद देर रात तक क्लब में पार्टी करने का आरोप है। पुलिस ने सभी पर IPC की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। खबर फैलते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर रैना को खूब ट्रोल किया।
Official Tweet :
“Suresh was in Mumbai for a shoot which extended to late hours and was invited by a friend for a quick dinner post the same prior to him taking his flight back to Delhi. He was not aware of the local timings and protocols.”
अखिरकार सुरैश रैना की मैनेजमेंट टीम द्वारा अधिकारिक स्टेटमेंट में सफाई देते हुए कहा गया कि,”वो एक शूट के लिए मुंबई में आए थे जो देर रात तक चलता रहा। इस दौरान उन्हें एक दोस्त ने डिनर के लिए इनवाइट किया था। इसके बाद वो दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले थे। उन्हें स्थानीय समय और प्रोटोकॉल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।” आगे रैना की टीम ने लिखा कि अनजाने में हुई गलती पर उन्हें अफसोस है। वह आगे से ऐसी गलती नहीं दोहरायेंगे।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More