Virat Kohli will not be able to forget the day of 26th January

Virat Kohli Biography : 26 जनवरी का दिन नहीं भूल पाएंगे विरोट कोहली ! जानें क्या थी वजह

Virat Kohli अपनी लाइफ में कभी 26 जनवरी का दिन नहीं भूल पाएंगे. आखिर इसके पीछे का कारण क्या है आइए जानते हैं. वो समय था साल 2012 का, जब एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने अपनी शानदार शतकीय पारी खेली थी. इंडियन टीम इस मैच को हार गई थी लेकिन कोहली ने अपने performance से सभी को चौंका दिया था. शतक मारने से पहले विराट कोहली रन आउट होने से बाल बाल बचे थे, जिसके बाद वो बेहद नाराज भी दिखाई दिए थे. कोहली की पार्टनशिप इशांत शर्मा के साथ चल रही थी. जब विराट कोहली 99 रन पर थे तो उन्होंने पीटर सिडल की गेंद को प्लेड कर एक रन लेने की कोशिश की थी. वो तेजी से नॉन स्ट्राइकर्स एंड की ओर दौड़े लेकिन उनके साथी इशांत शर्मा ने उन्हें अचानक वापस जाने कह दिया. विराट कोहली रुके और फिर अपने एंड की ओर भागे. किस्मत से फील्डर का थ्रो विकेट पर नहीं लगा. इसके बाद विराट कोहली काफी नाराज दिखे उन्होंने इशांत शर्मा को कुछ कहा. लेकिन इसके बाद विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाकर अपना शतक पूरा किया. फिलहाल विराट कोहली 27 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं.

Back To Top