UK Study Visa Rules : ब्रिटेन में युवाओं को जॉब पाना हो सकता है मुश्किल ! आखिर ऐसा क्यों, जानें

UK Study Visa Rules : अब ब्रिटेन में पढ़ाई के बाद जॉब पाना मुश्किल हो सकता है ! ऐसा इसीलिए चर्चा में है क्योंकि कुछ रिपोर्ट के मुताबिक यूरोप की सरकार Graduate Visa को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. दरअसल ब्रिटेन में हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र पढ़ाई करने जाते हैं और इसमें भारत का नंबर टॉप पर है. ब्रिटेन में हायर एजुकेशन के बाद नौकरी ढूंढने के लिए युवाओं के पास दो साल का वक्त होता है और आसानी से उनको नौकरी मिल जाती है. लेकिन यदि UK की सरकार स्टडी वीजा को लेकर कोई बड़ा फैसला लेती है तो इसका प्रभाव Students पर जरूर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की गृहमंत्री Graduate Visa Route में सुधार करने की योजना पर विचार कर रहीं है. ऐसे में दो साल के इस समय में कटौती करने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इस तरह का कोई भी अधिकारिक रूप से बयान सामने नहीं आया है.

You May Also Like

More From Author