Budget 2023 Expectations : आने वाला है 2023 का आम बजट, क्या है उम्मीदें ! जानें

Budget 2023 : एक फरवरी को आम बजट आने वाला है जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगीं. इस बजट से इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद जताई जा रही है. टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि नए टैक्स सिस्टम के तहत 2.5 लाख की इनकम छूट की सीमा को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया जाएगा. बता दें कि अभी ढाई लाख से पांच लाख तक की सैलरी पर 5% और पांच से साढ़े सात लाख की सैलरी पर 20% टैक्स देना पड़ता है. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि सरकार नौकरीपेशा लोगों के लिए रिटायरमेंट प्लान में निवेश करने पर मिलने वाली टैक्स छूट की सीमा में भी बढ़ोतरी करेगी. मौजूदा छूट लिमिट को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये तक किए जाने की उम्मीद है. वहीं हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम करने की मौजूदा सीमा 25,000 रुपये है जिसे बढ़ाकर 50,000 रुपये तक किया जा सकता है, जबकि बुजुर्गों के लिए छूट की सीमा 75,000 रुपये तक किए जाने की उम्मीद है.

You May Also Like

More From Author