Google को टक्कर देगा ChatGPT, आसान भाषा में समझे क्या है ChatGPT ?

ChatGPT इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है, और खबर चर्चा में है कि ChatGPT, Google को टक्कर दे सकता है. ऐसे में आइए आसान तरीके से समझते हैं कि आखिर क्या है ChatGPT ? जब भी आप गूगल पर कोई चीज सर्च करते हैं तो वहां अपको कई बेवसाइट की लिंक दे दी जाती है, लेकिन ChatGPT पर ऐसा नहीं होता. यहां आपको गूगल की तरह कई लिंक नहीं दिखती बल्कि कुछ ही सेकंड्स में सटीक जवाब सामने रख दिया जाता है. ChatGPT एक चैटबॉट है जिसे OpenAI कंपनी ने तैयार किया है. ये कंपनी एलन मस्क और सैम अल्टमैन ने 2015 में शुरू की ​थी. चैट जीपीटी में वो सभी डेटा फीड है जो इंटरनेट की दुनिया में मौजूद है. कुछ रिपोटर्स के मुताबिक इसमें साल 2021 तक का डेटा फीड किया गया है और आगे के डेटा पर काम जारी है. ChatGPT को कई लोग Google का विकल्प भी बता रहे हैं. हालांकि ChatGPT की अभी बीटा टेस्टिंग चल रही है, कुछ कमियां है जिनको ठीक किया जा रहा है.

You May Also Like

More From Author