अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर दिया है। भूमिपूजन करने के बाद पीएम मोदी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी सहित सीसएम योगी आदित्यानाथ, नृत्य गोपाल दास जी महाराज, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शिलापट का अनावरण बटन दबाकर किया गया, इसके उपरांत भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट का भी अनावराण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
अपने संबोधन की शुरूआत की पीएम मोदी ने ‘सियावर राम च्रद की जय’ और ‘जय सिया राम’ के जयघोष के साथ की। प्रधानमंत्री द्वारा कही गई कुछ अहम बातें –
श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत किया। भूमि पूजन स्थल पर जाने से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ की। इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को पगड़ी, चांदी का मुकुट और पारंपरिक स्टोल पहनाया। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने शीश नवाया।
बता दें कि अयोध्या के बीचों बीच हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमानजी का विशाल मंदिर है और ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए और फिर दूसरे मंदिर जाना चाहिए।
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने राम लला के सामने साष्टांग प्रणाम भी किया. पीएम मोदी ने परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया, वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना संबोधन दिया।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More