Headlines
Shri Ram Mandir Bhmipujan

मोदी बाेले “राम सबके हैं, राम सबमें हैं” – श्रीराम मंदिर भूमिपूजन

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कर दिया है। भूमिपूजन करने के बाद पीएम मोदी आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी सहित सीसएम योगी आदित्यानाथ, नृत्य गोपाल दास जी महाराज, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शिलापट का अनावरण बटन दबाकर किया गया, इसके उपरांत भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट का भी अनावराण प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।

Shri Ram lala ayodhya

अपने संबोधन की शुरूआत की पीएम मोदी ने ‘सियावर राम च्रद की जय’ और ‘जय सिया राम’ के जयघोष के साथ की। प्रधानमंत्री द्वारा कही गई कुछ अहम बातें –

  • जयघोष की गूंज पूरे विश्व भर में सुनाई दे रही हैः मोदी
  • पूरा भारत राम-मय है, पूरा देश रोमांचित है, हर मन दीप-मय हैः मोदी
  • राम मंदिर के लिए चले आंदोलन में संघर्ष भी था और संकल्प भी थाः मोदी
  • राम हमारे मन में गढ़े हुए हैं, भीतर घुलमिल गए हैंः मोदी
  • इमारतें नष्ट हो गई, क्या कुछ नहीं हुआ। अस्तित्व मिटाने का हर कुछ प्रयास हुआ, लेकिन राम आज भी हमारे मन में बसे हैंः मोदी
  • पूरे क्षेत्र का अर्थतंत्र बदल जाएगा। हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे तथा नए अवसर मिलेंगे। पूरी दुनिया से लोग प्रभु राम और माता जानकी के दर्शन के लिए यहां आएंगेः मोदी

  • कोरोना के कारण भूमिपूजन का कार्यक्रम अनेक मर्यादाओं के बीच हो रहा है। श्रीराम के काम में मर्यादा का जैसा उदहारण प्रस्तुत किया जाना चाहिए, देश ने वैसा ही उदहारण प्रस्तुत किया है।
  • सत्य पर अड़ीग रहना, इसीलिए श्रीराम सम्पूर्ण है और वो हजारों वर्षों से भारत के लिए प्रकाश स्तंभ बने हुए हैंः मोदी
  • विश्व के देशों के बारे में बताते हुए पीएम मोदी बोले कि ईरान और चीन में राम के प्रसंग और विरण मिलेगा। आज भी भारत के बाहर दर्जनों ऐसे देश है जहां की भाषा में रामकथा आज भी प्रचलित हैं।
  • राम सबके हैं, राम सबमें हैं
  • 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी।

श्रीराम मंदिर (Shri Ram Mandir) भूमिपूजन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने रामलला के सामने साष्टांग दंडवत किया। भूमि पूजन स्थल पर जाने से पहले पीएम मोदी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में पारंपरिक तरीके से पूजा-पाठ की। इस दौरान हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी श्री गद्दीनशीन प्रेमदास महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को पगड़ी, चांदी का मुकुट और पारंपरिक स्टोल पहनाया। पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के सामने शीश नवाया।

बता दें कि अयोध्या के बीचों बीच हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमानजी का विशाल मंदिर है और ऐसी मान्यता है कि अयोध्या में सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में बजरंगबली के दर्शन करके उनका आशीर्वाद लेना चाहिए और फिर दूसरे मंदिर जाना चाहिए।

हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने राम लला के सामने साष्टांग प्रणाम भी किया. पीएम मोदी ने परिसर में पारिजात का पौधा भी लगाया, वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपना संबोधन दिया।

Back To Top