अलीगढ़, 14 सितम्बर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (naredra modi) ने अपने अलीगढ़ दौरे के दौरान राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (raja mahendra pratap singh university aligarh) का शिलान्यास तथा यूपी इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर (up defence industrial corridor) के प्रदर्शनी मॉडल्स का अवलोकन किया. बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति और सम्मान में अलीगढ़ में राज्य विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा. यह विश्वविद्यालय 92.27 एकड़ क्षेत्रफल में स्थापित किया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन आदि के निर्माण के प्रथम चरण के लिए 101.41 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है.
विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में अलीगढ़ मण्डल के चारों जनपद-अलीगढ़, कासगंज, हाथरस एवं एटा शामिल है जबकि मण्डल के 395 महाविद्यालय इस विश्वविद्यालय से सम्बद्ध होंगे. वहीं विश्वविद्यालय की स्थापना से अलीगढ़ मण्डल के युवाओं को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More