साध्वी प्रज्ञा को लेकर बाबा रामदेव का बयान, बोले “शंका के आधार पर जेल में रखना अमानवीयता”

हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव का साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के समर्थन में बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे योग गुरू बाबा ने मीडिया को बयान दिया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के साथ बहुत जुल्म और ज्यादती हुई है जबकि केवल शंकाओं के आधार पर कई वर्ष तक जेल में यातनाएं देना बाबा रामदेव ने इसे आनवीयता बताया।

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है।

बाबा रामदेव ने पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ की गयी एयर स्ट्राइक पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रिय सुरक्षा का कोई भी मुद्दा सेना और सरकार दोनों के लिएबराबर है। अब तक पाकिस्तान से बांग्ला देश को मुक्त कराने का श्रेय तत्कालीन सरकार और सेना दोनों को जाता है।

वही बाबा रामदेव ने कहा कि पिछले सालो की तुलना में गंगा साफ हुई है, अभी पंद्रह दिन पहले ही वो अलाहबाद गए थे पहले की तुलना में उन्हें गंगा बहुत साफ दिखी, उन्होंने कहा कि सरकार को अब गंगा की तरफ और भी ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

You May Also Like

More From Author