रुड़की में क्षतिग्रस्त मार्ग से परेशान कांवड़िए

रूड़की। कावड़ मेला शरू होने में कुछ दिन ही शेष बचे है और जिस रास्ते से कावड़िये गुजरेंगे उस कावड़ पटरी का हाल बेहाल है, यानी कहा जा सकता है की इस बार भी प्रशासन ने कावड़ पटरी को लेकर लापरवाही बरती है। बता दें कि मेवड़ से लेकर कलियर तक कावड़ पटरी की हालत बेहद ही खराब है जहां बड़े बड़े गड्ढे दिखाई होने से पद यात्रा करने वाले कावड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान से आये कावड़ियों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की प्रशासन ने कावड़ियों के लिए अच्छी तैयारी नहीं की है, इस बजरी वाले रास्ते पर चलने से काफी दिक्कत हो रही है, रास्ते में कोई भी सुविधा दिखाई नहीं दी है जबकि अभी तक कहीं भी कावड़ रखकर कुछ आरा करने तथा पीने के पानी की व्यवस्था नहीं दिखाई दी।

बता दे की फिलहाल कावड़ मेला पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है लेकिन राजस्थान जैसे दूर राज्यों से आने वाले कावड़िये सैकड़ो की संख्या में इस कावड़ पटरी से गुजर रहे है। चंद दिनों में ही इस पटरी पर कावड़ियों के संख्या लाखो में होने का अनुमान है जिनके मार्ग में यह बदहाल व्यवस्था काफी बड़ा रोड़ा साबित होगी।

You May Also Like

More From Author