हरिद्वार का रानीपुर मोड़ इलाका शोध में सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गया

हरिद्वार का रानीपुर मोड़ इलाका शोध में सबसे ज्यादा प्रदूषित पाया गयाहरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के युवा वैज्ञानिक डॉ. राकेश भूटियानी की ओर से किए गए शोध में रानीपुर मोड़ इलाका शहर का सबसे प्रदूषित इलाका पाया गया।सोफिशकेटेड इंडस्ट्रियल मटेरियल एनालिटिकल प्रयोगशाला ने इसकों प्रमाणित किया है। इस पूरे शोध को युवा विज्ञानी डॉ. भूटियानी के निर्देशन में विश्वविद्यालय एमएससी पर्यावरण विज्ञान विभाग के शोध छात्र प्रदीप कुमार एवम् अन्य छात्रों की टीम ने पूरा किया। शोध में छात्रों ने शहर के तीन स्थानों पर सैंपलर लगाने का निर्णय लिया। रानीपुर मोड़ पर पार्टिकुलेट मेटर तय मानक 100 के मुकाबले 156 माइक्रोग्राम प्रति क्यूविक मीटर, बहादरबाद में 146 माइक्रोग्राम प्रति क्यूविकमीटर और गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर में यही मानक केवल 84 माइक्रोग्राम प्रति क्यूविक मीटर पाया गया है।


You May Also Like

More From Author