कांवड़ियों को परेशानी बन सकते हैं हरिद्वार के निर्माणाधीन कार्य

  • कांवड़ियों को परेशानी बन सकते हैं हरिद्वार के निर्माणाधीन कार्य
  • हरिद्वार में हाईवे-सीवरेज निर्माण कार्य के चलते खोदे गए गड्ढे
  • स्थानीय रहवासियों के साथ यात्रियों को भी हो रही परेशानी
  • कांग्रेस ने शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए
  • लापरवाही बरतने वाले अधिकारी का कटेगा वेतन: मंत्री मदन कौशिक
  • काम जल्द से जल्द पूरा करने के साथ गड्ढों को भरने के निर्देश: मंत्री

कांवड़ मेला शुरू होने वाला है लेकिन इस बार हाईवे निर्माण और शहर में चल रहे कार्यो की वजह से मेला अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ने की उम्मीद लग रही है। दरअसल उत्तराखण्ड के हरिद्वार में चल रहे हाईवे और सीवरेज के निर्माण कार्यो की वजह से जगह जगह गड्ढे खुदे हुए है जिससे न सिर्फ हाईवे बल्कि शहर के भीतर भी सड़को का बुरा हाल हो चुका है जिसके चलते स्थानीय लोगो को जाम और दुर्घटनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है। दूसरी ओर कांग्रेस नेता ने अब की कांवड़ तैयारियों के लिए शासन और प्रशासन दोनों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। और कांवड़ यात्रा को सबके लिए चिंता का विषय करार दिया है।

इस मामले में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि कांवड़ को लेकर उनकी तैयारी जोरो पर है और काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियो के  खिलफ वेतन कटौती तक की कार्यवाही की जायेगी। हालाँकि मदन कौशिक भी मानते हैं कि शहर में चल रहे विकास कार्यों के कारण थोड़ी परेशानी जरूर है लेकिन संबंधित अधिकारियों को काम जल्द से जल्द पूरा करने के साथ गड्ढों को भरने के निर्देश देने की बात कही गई है।


You May Also Like

More From Author