Dawood married Pathan woman : भारत का मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम करीब 30 सालों से अंडरग्राउंड है. 1993 में मुंबई को धमाकों से दहलाने के बाद से ही पुलिस को Dawood Ibrahim की तलाश है और वो अब कहां है ये किसी को नहीं पता. हाल ही में Dawood से जुड़ी एक खबर चर्चा में बनी हुई है. खबर सुर्खियों में है कि 67 साल के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर ने एक पाकिस्तानी पठान लड़की से निकाह कर लिया है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इसका खुलासा दाऊद के भांजे अली शाह ने एनआईए को दिए एक बयान में किया है. बताया ये भी जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम ने अपनी पहली पत्नी महज़बीन को तलाक नहीं दिया है.
90 के दशक में मुंबई को दहलाने वाले दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म दिसंबर 1955 में महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में हुआ था. पिता इब्राहिम कासकर महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल थे जिनके 7 बेटे और 4 बेटियां थीं. साल 1981 में दाऊद इब्राहिम के बड़े भाई की मुंबई में पठान गैंग ने बेरहमी से हत्या कर दी थी और यही वो वारदात थी, जिसके बाद दाऊद इब्राहिम ने क्राइम की दुनिया में कदम रखा.
भारत छोड़कर भाग जाने के बाद जब दाऊद पाकिस्तान में बस गया, तब उसके दूसरे भाई नूरा कासकर को अगवा कर लिया गया. बताया जाता है कि इस काम को सरदार रहमान गैंग ने अंजाम दिया था. गैंग ने नूरा को छोड़ने के एवज में फिरौती मांगी, लेकिन जब फिरौती की रकम नहीं दी गई तो 2009 में गैंग के सदस्यों ने नूरा को मौत के घाट उतार दिया. मारे गए तीन भाईयों के अलावा दाऊद इब्राहिम के तीन भाई अनीस इब्राहिम, इकबाल कासकर, मुस्तकीम अली कासकर और जैतुन अंतुले शामिल हैं. ये चारों ही मुंबई, दुबई और कराची में अलग-अलग ठिकानों पर रहते हैं.
मुंबई में रहने वाले इकबाल कासकर को पुलिस ने बिल्डर से रंगदारी मांगने के इल्जाम में पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. दाऊद इब्राहिम की चार बहनों में से हसीना पारकर और फरजाना तुंगेकर की मौत बहुत पहले ही हो चुकी है. भारत छोड़कर भाग जाने के बाद सारा कारोबार उसकी बहन हसीना पारकर का पति इब्राहिम पारकर संभालता था. लेकिन दाऊद के साथ कई गैंगवालों की दुश्मनी थी जिसका खामियाजा इब्राहिम को भुगताना पड़ा. गैंगवार में गवली गैंग ने इब्राहिम को मार डाला. पति की मौत के बाद हसीना पारकर ने अपने भाई दाऊद के कारोबार को संभाला. लेकिन हार्ट अटैक से हसीना की भी मौत हो गई.
दाऊद इब्राहिम की पहली शादी महज़बीन से हुई थी जिनके तीन बच्चे हैं. हालांकि दूसरे निकाह की खबरों के बीच ये सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर दाऊद की दूसरी बीवी कौन है और उसका नाम क्या है ?
वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह (Saturn Planet) को कर्म, अनुशासन और न्याय का प्रतीक माना… Read More
मध्य प्रदेश में आध्यात्मिक स्थलों की चर्चा हमेशा होती रहती है। आपने बागेश्वर धाम सरकार… Read More
भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी सरकार के खिलाफ… Read More
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में इस बार Bageshwar Dham… Read More
MP Budget 2025 का ऐलान हो चुका है, जिसमें सरकारी योजनाओं, खेल, शिक्षा, और परिवहन… Read More
साल 2025 का पहला Total Lunar Eclipse यानी पूर्ण चंद्र ग्रहण 14 मार्च को लगेगा।… Read More