Headlines
Shamshabad News

ग्रामीण का मकान गिरने की कगार पर, आवास योजना का नहीं मिला लाभ

शमशाबाद। विदिशा जिले के शमशाबाद अंतर्गत ग्राम सारसी की पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो चुकी है जबकि अब तक बारिश के कारण लगभग 10 कच्चे मकान गिरने की सूचना मिली है। ग्राम सारसरी के कई घरों में पानी अंदर आ जाने से जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो चुका है। बता दें कि ग्राम में कई लोगों को पीएम आवास योजना के तहत लाभ पहुचंाया गया है लेकिन ग्रामीण हीरालाल बंजारे को कुटीर ना मिलने के कारण आज वह कच्चे मकान में रहने को मजबूर है जो भी पानी के कारण गिरने की कगार पर है।

ग्रामीण हीरालाल बंजारे ने बताया कि पानी के कारण उनका कच्चा मकान पूरी तहर से क्षतिग्रस्त हो चुका है और गिरने की कगार है। बताया गया कि पीएम आवास योजना का भी परिवार को लाभ नहीं दिया गया जिसके कारण आज के समय में सर से छत उजड़ने की कगार पर है। वहीं बारिश के समय में खाद्य सामग्री भी गीली हो चुकी है जिसके कारण एक समय का भोजन भी बमुश्किल से हो पा रहा है।

दूसरी ओर ग्रामीण भीम सिंह ने बताया कि मकानों की समस्या के अलावा ग्राम का मार्ग भी काफी खराब हो चुका है जिसके कारण बारिश के समय में आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि पानी के कारण किसनों की फसल भी काफी प्रभावित हुई है। हालांकि प्रशासन से ग्राम सारसरी के विकास की ओर ध्यान देने की मांग की गई।

DOWNLOAD

Back To Top