स्प्रिंगफील्ड वर्ल्ड स्कूल विदिशा मे वन संरक्षण कार्यशाला

विदिशा। स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल विदिशा (Springfield World School Vidisha) में वनसंरक्षण सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें जिला वन अधिकारी एचसी गुप्ता ने चलचित्र के माध्यम से बच्चों को वनविभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जैसे गोरैया संवर्धन, वन्य जीव-जन्तु संवर्धन, स्वच्छ भारत जैसे कार्यक्रमो के संबंध में जानकारी दी। स्प्रिंगफील्ड वल्र्ड स्कूल डायरेक्टर योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि डीएफओ एचसी गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों को भारत सरकार के राट्रीय स्वास्थ्य मिषन एवं प्लास्टिकके प्रयोग को रोकना जैसी योजनाओ की जानकारी दी गई तथा प्लास्टि को रीयूज करने के लिए बच्चें को प्रेरित किया गया। वहीं स्कूल परिवार ने इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को जागरूक करने के लिए वन विभाग का आभार माना।

You May Also Like

More From Author