Headlines
satna weather ole gire

सतना जिले में गिरे ओले, कई जगह नष्ट हुई फसल

सतना। जिले में बीति शाम से हुई तेज हवा बारिश के साथ अति ओलावृष्टि के कारण इलाके की फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जबकि रहवासी इलाके के कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा है जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बता दें कि चना गेहूं व दलहन फसलें पूरी तरह तबाह हो चुकी है और अब आलम यह है की प्राकृदिक आपदा की मार झेल रहा किसान की अब सरकार पर निगाहें टिकी हुई है।

बता दें कि ओलावृष्टि का सबसे अधिक असर चित्रकूट के मझगवां स्थित कानपुर, उमरिया, देवला, पटनी, चकरा गांवों में हुआ है जिसके बाद अब प्रशासन ने भी सर्वे का काम शुरू कर दिया है। तहसीलदार, सुधाकर सिंह ने प्राकृतिक आपदा के कारण नष्ट हुई फसल का टीम गठित कर सर्वे कराने के बाद शासान से सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।

Back To Top