Headlines
vidisha sanchi flood

विदिशा का सांची से संपर्क टूटा, बेताव का जलस्तर बढ़ा

विदिशा। बेतवा का जलस्तर बढ़ने के बाद विदिशा भोपाल का संपर्क टूट चुका है। बता दें कि बेतवा के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थित बन चुकी है जिसके कारण लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है।

  • बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा, हाईवे पर आया पानी
  • अब तक 700 लोगों को पहुंचाया गया सुरक्षित स्थान
  • विदिशा-सांची का संपर्क टूटा, रायसेन मार्ग भी बंद

बात करें विदिशा के रंगई की तो बेतवा नदी का पानी हाईवे पर आ चुका है जिसके कारण सांची विदिशा का संपर्क टूट चुका है तो वहीं रायसेन मार्ग भी बंद हो चुका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक लगभग 700 लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचा आ गया है ।

जिला कलेक्टर डाॅ पंकज ने बताया कि कल से बेतवा का जल स्तर बढ़ रहा है। वहीं जिन गांवों में पानी भरा है वहां रेस्क्यू जारी है। हालांकि प्रभावित क्षेत्र के लोगों को भी प्रशासन के राहत कार्य में सहयोग करने की अपील की गई।

Back To Top