घंसौर सहित आसपास के गावों में बिक रही अवैध शराब

सिवनी। जिले के घंसौर सहित आसपास के गावों में शराब दुकान का ठेका मिलने के साथ ही ठेकेदार द्वारा शराब दुकान की कमान तो सम्हाल ली गई है लेकिन इसके साथ ही मुनाफे की बढ़ोत्तरी के लिए शराब दुकान के अलावा शराब की अवैध बिक्री गांव गांव में किए जाने का आरोप भी ठेकेदार पर इन दिनों लगाया जा रहा है।

  • घंसौर के आसपास गांव में हो रही शराब सप्लाई
  • बेधड़क अपना काम कर रहे शराब माफिया
  • वाहनों से बेधड़क बिकवाई जा रही शराबः ग्रामीण

बता दें कि आबकारी विभाग द्वारा दिया जाने वाला लाइसेंस दुकान तक सीमित होता है। लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक घंसौर से आसपास के गांवों में बेधड़क वाहनों से शराब बिकवाई जा रही है, जिसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी, बिनोरी, किंदरई, पौड़ी, केदारपुर, सारसडोल, गोरखपुर, दुर्जनपुर सहित आसपास के गांव में अवैध शराब बिक्री का कारोबार जोरों पर है।

You May Also Like

More From Author